पवन सुत हनुमान प्राकट्योत्सव पर जगह-जगह सुन्दरकाण्ड पाठ शुरू

बैढ़़न इलाके में आज निकाली जाएगी विशाल शोभा यात्रा
पवन सुत हनुमान जी का आज ऊर्जाधानी में धूमधाम के साथ प्राकट्योत्सव मनाया जा रहा है। जहां बैढ़न समेत क्षेत्र में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कल दिन रविवार को बैढ़न में महावीर स्वामी हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैढ़न इलाका भगवा के रंग में रंग गया है।
गौरतलब है कि आज दिन शनिवार को श्री हनुमान जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई है। हनुमान मंदिर बैढ़न एवं न्यायालय परिषर में अखण्ड सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन चल रहा है। जहां कल दिन रविवार को समापन होगा। इसी तरह समूचे जिले में भगवान हनुमान जी की जयंती मनाई जा रही है। रविवार को विहिप एवं बजरंगदल के द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।