Satna News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान डूबे युवक का रेस्क्यू टीम ने निकाला शव।
Satna News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान डूबे युवक का रेस्क्यू टीम ने निकाला शव।
सतना। पन्ना जिले के पिकनिक स्पॉट बृहस्पति कुंड के पानी में लापता हुए सतना के युवक का शव रेस्क्यू टीम ने गत मंगलवार को निकाल लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये मझगवां भेजा। युवक दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया था। युवक विवेक शर्मा का शव लगातार चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद गत मंगलवार की दोपहर बाहर निकाला गया। बरौंधा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मझगवां अस्पताल भेजा , जहां पोस्टमार्टम किया गया और शव स्वजनों को सौंपा गया।
गहराई के कारण नहीं पहुंच पा रहे थे गोताखोर
बरौंधा थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मृतक के दोस्तों ने पानी मे जिस जगह विवेक के डूबने की जानकारी दी थी उससे कुछ ही दूरी से शव निकाला गया। शव पानी के अंदर गहराई में चले जाने के कारण गोताखोरों को भी वहां तक पहुंचने में समय लग गया। मिली जानकारी में बताया गया है कि शहर के टिकुरिया टोला का रहने वाला विवेक शर्मा पिता शिवराज शर्मा उम्र 20 वर्ष अपने दोस्तों शशांक राय और भूपेंद्र कुशवाहा के साथ पिकनिक मनाने बृहस्पति कुंड गया था। उसने पानी मे डुबकी लगाई लेकिन फिर बाहर नहीं निकला। दोस्तो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घर का इकलौता बेटा था विवेक
जिस क्षेत्र में वह डूबा था वह सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र में था लिहाजा बरौंधा पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया पर सोमवार को अंधेरा हो जाने के कारण तलाश बंद करनी पड़ी। गत मंगलवार को गोताखोरों की टीम फिर पानी मे उतारी गई जिसने शव को बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि विवेक अपने घर का इकलौता बेटा था। उसे तैरने नहीं आता था।