एमपीईबी शहरी एवं ग्रामीण को कंपनी में सर्वाधिक राजस्व वृद्धि देने पर सम्मानित
अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता सम्मानित
पोल खोल पोस्ट
विद्युत विभाग सिंगरौली बैढऩ के शहरी एवं ग्रामीण संभाग के म.प्र. पूर्व क्षेत्र कंपनी स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सिंगरौली का नाम रोशन किया है। जहां अधीक्षण अभियंता आरपी मिश्रा एवं कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल शहरी एवं ग्रामीण अवनीश सिंह को पुरस्कार मिला है।
गौरतलब हो कि 2022-23 में विगत वर्ष 2022 की तुलना में एमपीईबी शहरी एवं ग्रामीण बैढऩ, सिंगरौली सर्वाधिक राजस्व संग्रहण वृद्धि पूर्वी क्षेत्र के 11 शहर संभागों में बैढऩ शहर को प्रथम स्थान, इसी तरह कंपनी क्षेत्र के 53 संभागों में सर्वाधिक राजस्व संग्रहण ग्रोथ में वृद्धि करने वाले संचालन, संधारण ग्रामीण संभाग बैढऩ को यह स्थान हासिल हुआ है। शहर संभाग बैढऩ को सभी शहर संभागों में प्रति इनपुट यूनिट के विरूद्ध राजस्व प्राप्ति में भी पहला स्थान अर्जित हुआ है। एमपीईबी सिंगरौली के अधीक्षण अभियंता आरपी मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी विद्युत सम्मानित उपभोक्ताओं के लिए यह सौभाग्य की बात है कि बेस्ट सिटी डिवीजन, संचारण एवं संधारण ग्रामीण संभाग के विद्युत उपभोक्ता प्राप्त होने का गौरव हासिल हुआ है।
इसका श्रेय सभी एमपीईबी सेवकों एवं सम्मानित उपभोक्ताओं को जाता है। सभी बधाई के पात्र हैं और भविष्य में भी अपने बिजली बिलों का नियमित रूप से भुगतान करते रहें यही अपेक्षा है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता आरपी मिश्रा, कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल, सहायक अभियंता उपेन्द्र यादव, दिनकर दुबे, जन्मेजय सिंह, कनिष्ठ अभियंता प्रभाकर सिंह, संदीप विश्वकर्मा, जसप्रीत सिंह, परशुराम कुशवाहा, एसपी मिश्रा, लालकृष्ण बैस, दुष्यंत सिंह एवं सभी लाइन कर्मचारी, कार्यालय सहायक तथा बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार हासिल किया गया है। वहीं कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार आगे भी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण एवं विभाग के लक्ष्य अनुसार राजस्व संग्रहण किये जाने की अपील करते हुए आह्वान किया।