न चुकाने पर आठ लाख रूपये का लोन मकान सील
कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने किया कार्रवाई, यूबीआई बैढऩ से लिया था लोन
पोल खोल पोस्ट
बैढऩ के डीएवी रोड राजेन्द्र पथ मार्ग में एक मकान को तहसीलदार ने बुधवार की शाम सीज कर दिया। अर्चना सोनी पत्नी सतीश सोनी ने व्यवसायिक के नाम पर यूबीआई से 8 लाख रूपये का लोन लिया था जिसकी अदायगी न करने पर आज इस बरसात के महीने में मकान सीज करने की कार्रवाई की गयी। हालांकि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर कलेक्टर ने तहसीलदार को आदेश जारी किया था।
दरअसल बैढऩ केडीएवी रोड के राजेंद्र पथ मार्ग में रहने वाले अर्चना सोनी पति सतीश सोनी के द्वारा व्यावसायिक लोन यूनियन बैंक आफ इंडिया बैढऩ से 8 लाख लिया गया। जिसे भुगतान किए जाने की समय सीमा पूरी होने के बाद भी बैंक के अधिकारियों के द्वारा लोन का जाने के लिए 7 महीने से अधिक का समय दिया गया था, लेकिन अर्चना सोनी के द्वारा उक्त लोन ज्यादा हो जाने के कारण प्रकरण कलेक्टर न्यायालय एवं हाईकोर्ट में चल रहा था जहां से घर कुर्क करने का आदेश जारी हुआ।
तहसीलदार रमेश कोल, पटवारी उमेश नामदेव,रीडर भोला वर्मा,जमादार केडी बैस एवं यूबीआई बैंक के अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में घर से सामग्रियां निकलवा कर घर को सील कर दिया गया है। तहसीलदार ने कहा कि बैंक अधिकारियों के दिए गए समय के बाद 15 दिन का समय जिला प्रशासन के द्वारा भी लोन चुकाए जाने के लिए संबंधित व्यक्ति को दिया गया था लेकिन लोन न चुका पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।