पिता पुत्र के आपसी विवाद में पुत्र ने बोलेरो में लगाई आग,बीच सड़क में धू धू कर जली बोलेरो…

पिता पुत्र के आपसी विवाद में पुत्र ने बोलेरो में लगाई आग,बीच सड़क में धू धू कर जली बोलेरो…
संजय सिंह मझौली
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही में पिता पुत्र के आपसी विवाद में पुत्र ने बोलेरो में आग लगा कर उसे राख कर दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनरेश कुशवाहा का इकलौता पुत्र सुनील कुशवाहा उम्र 21 वर्ष का 1 वर्ष से पिता पुत्र का आपसी विवाद चल रहा है और पुत्र द्वारा पिता को और माता को बार-बार जान से मारने की धमकी देने,गाली गलोज करने से परेशान होकर माता-पिता घर छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं जबकि पुत्र शराब के नशे में रहता है और घटना दिनांक 12 सितंबर को लगभग शाम 4:00 बजे सरेराह मेन रोड में खड़ी बोलेरो वाहन में आग लगा दिया और देखते-देखते वह जलकर राख हो गई जबकि बूढ़े दादा दादी को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है जिसकी जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से उसके पिता को दी गई।रामनरेश कुशवाहा द्वारा बताया कि उसके द्वारा कल ही थाना मझौली में सूचना दी गई है कि उसका बेटा सुनील कुशवाहा शराब के नशे में रहता है और किसी भी समय किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।













