ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसिंगरौली

जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समग्र सीडिंग के प्रगति की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा

सिंगरौली – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समग्र सेटिंग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद पंचायत बैढ़न, देवसर एवं चितरंगी के ए.डी.ई.यो , पी.सी.ओ तथा उपयंत्री उपस्थित रहे।

 

श्री गोमे ने सभी को जनमन आवास पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया तथा जिन हितग्राहियों को प्रथम किस्त प्राप्त हो गई है उनका द्वितीय किस्त उपरांत तृतीय किस्त भुगतान करने एवं जिन हितग्राहियों को तृतीय किस्त मिल गई है उनके आवास हर हाल में पूर्ण करने के साथ ही समग्र सीडिंग कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

समीक्षा के दौरान न्यून प्रगति वाले पी.सी.ओ तथा उपयंत्री के एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा आवास पूर्णता कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण संबंधित सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र एवं ग्राम रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविंद डामोर, आवास प्रभारी अधिकारी श्री नवीन पांडे तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author

Related Articles

Back to top button