बासीबेरदह में जन शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
बासीबेरदह ग्राम स्थित आगनवाड़ी केन्द्र में महिला बाल विकास विभाग ने किया पोषण आहार का वितरण

सिंगरौली-कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से आज ग्राम बासीबेरदह में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समस्त विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले के साथ उपस्थित होकर जन शिकायत निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण किया । साथ ही अपने अपने विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्रता अनुसार लाभ से वंचित हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ पात्रता अनुसार उपलंब्ध कराया गया।
शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम में स्थिति में आगनवाड़ी केन्द्र में नवजात शिशुओ एवं माताओ को पोषण आहार का वितरण कराया गया शिविर के दौरान विभाग द्वारा लाडली बहना योजना में सम्मिलित किए जाने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। वही पीएचई विभाग द्वारा ग्राम में स्थित हैन्डपम्प के जल स्तर की जाच की गई सभी हैन्डपम्प चालू हालत मे मिले। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार परामर्श दिया गया ।
शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में ग्रामीणो को विस्तार से अवगत कराया गया तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित भी कराया गया। शिविर के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क निर्माण एवं मृत्यु वा जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में आवेदन प्राप्त किए गए तथा जॉच कर निर्धारित समयावधि में कार्यवाही की जायेगी। शिविर के दौरान महिला बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई त्रिलोक सिंह बरकड़े, जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बरवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।













