माडा मुख्य बाजार में दो पक्षों में भिड़ंत, छह लोग घायल
जनपद सदस्य भी हुए जख्मी, पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया

सिंगरौली। माडा मुख्य बाजार में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई, जिसमें जनपद सदस्य रणधीर सिंह सहित करीब छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माडा में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार विवाद दिनेश सोनी और धीरेंद्र साहू के समूहों के बीच हुआ। देखते ही देखते करीब एक दर्जन लोग इसमें शामिल हो गए। अचानक हुई मारपीट से बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने सुरक्षा के चलते दुकानें बंद कर दीं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
सूचना पर माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश थी, जिसकी वजह से विवाद भड़का। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप
वहीं, एक पक्ष के पीड़ित दिनेश सोनी ने आरोप लगाया कि संभावित विवाद की जानकारी घटना से पहले ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से मामला बढ़ गया। इसके चलते कई लोग घायल हो गए।अफरा-तफरी और तनाव को देखते हुए माडा बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।













