मध्य प्रदेशसिंगरौली

वार्ड 34 उपचुनाव: कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी

 

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 34 में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए जिला कांग्रेस शहर कमेटी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने इसके लिए पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जो सभी दावेदारों से चर्चा कर उनकी रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट 12 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा की जाएगी।

स्क्रीनिंग कमेटी में सेवादल अध्यक्ष रुपेश पांडे, पूर्व प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राम शिरोमणि शाहाबाद, रविंद्र पटेल और रमेश कुशवाहा को शामिल किया गया है। समिति संभावित उम्मीदवारों की क्षेत्र में सक्रियता, जनसंपर्क और जीत की संभावना जैसे पहलुओं पर विचार करेगी।जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश नेतृत्व अंतिम निर्णय लेकर अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा करेगा। पार्टी का कहना है कि उपचुनाव को संगठन पूरी गंभीरता से ले रहा है और क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखकर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।

Author

Related Articles

Back to top button