मध्य प्रदेशसिंगरौली

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से अमन को मिला आत्म विश्वास के नयें कदम

सिंगरौली- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण बच्चो को स्वास्थ्य समानता दिलाकर समाज की मुख्य धारा से निरंतर जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में सिंगरौली जिले के खुटार निवासी 8 वर्षीय अमन शाह पिता बृजेश कुमार शाह को कार्यक्रम के माध्यम से एक नया जीवन मिला है। जन्म से ही क्लबफुट बिमारी से पिड़ित होने के वजह से अमन के पैर तिरछे एवं टेढ़े मेढ़े थे। जिसके कारण से अमन को ठीक से चलने फिरने में काफी परेशानी होती थी।

अमन के पिता बृजेश शाह ने बताया कि मेरे द्वारा अमन का कई जगह उपचार करवाया गया परंतु आराम नहीं मिला। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जॉच दल द्वारा मेरे बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उन्होने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में इसका निशुल्क उपचार होता है एवं उपचार के समय लगतार मानीटरिंग भी की जाती है। जैसे ही मझे जानकारी हुई तो मै जिला अस्पताल बच्चे को लेकर डॉ. आशीष सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ के पास पहुचा। डॉ आशीष सिंह ने आवश्यक जांच कर बच्चे का नियमित प्रति सप्ताह बुधवार को आयोजित होने वाले क्लब फुट शिविर में कास्टिंग की और कास्टिंग उपरांत क्योर इंटर नेशनल इंडिया की मदद से ब्रेसेस उपलब्ध कराया गया।

 

आरबीएसके टीम खुटार डॉ. राजेन्द्र शाह एवं क्योर इंटर नेशनल इंडिया टीम की कोर्डिनेटर एडलीना सिंह के निरंतर प्रयासो से आज बालक अमन शाह के तिरछे पैर अब सीधे हो चुके है। बालक अमन चलने दौड़ने में समर्थ है अब अमन अपने मजबूत कदमो के साथ समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी सामान्य जीदंगी जी सकता है। कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाली सहायता स्वास्थ्य समानता के साथ साथ बच्चो को अपने सपनो को पूरा करने का आत्म विश्वास दिलाती है।

Author

Related Articles

Back to top button