सिंगरौली के ऊर्जाधानी के तापमान में अचानक गिरावट, ठण्ड बढ़ी

अचानक ठण्ड बढ़ जाने से ऊर्जाधानी में सभी कपने लगे-
सिंगरौल, जिले में तीन दिनों से ठण्ड अचानक बढ़ गयी है। ऊर्जाधानी शाम से लेकर सुबह तक ठण्ड से थर-थर कांपने लगा है। जिले का पारा लुढ़ककर न्यूनतम 13 डिग्री तक पहुंच जा रहा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कड़ाके की ठण्ड और तेजी से पड़ने वाली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जिले के अधिकांश अंचलों में ठण्ड का असर अधिक रहेगा।
उधर ग्रामीण अंचल देवसर, चितरंगी, सरई, माड़ा के पहाड़ी इलाकों में तापमान दोपहर के बाद से ही लुढ़कता जा रहा है। इस अंचल में ठण्ड धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है और लोग घरों में अलाव जलाना शुरू कर दिया है।
हालांकि शहरी क्षेत्र सिंगरौली में अभी नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। जबकि बैढ़न में भी कड़ाके की ठण्ड पड़नी शुरू हो गयी है।