देश विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

खाटूश्याम तीर्थयात्रियों की बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, 28 घायल, 7 की हालत गंभीर

 

फतेहपुर (राजस्थान)। खाटूश्यामजी के दर्शन को जा रहे तीर्थयात्रियों की बस मंगलवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गई। जयपुर–बीकानेर नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बस चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 यात्री घायल हुए हैं। इनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

हादसा रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, वहीं ट्रक झुंझुनू से बीकानेर जा रहा था। टक्कर इतनी शक्तिशाली थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अपनी सीटों में ही फंस गए।बस में सवार यात्री शीला बेन, जिनकी नाक में फ्रैक्चर हुआ है, ने बताया कि अधिकतर यात्री सो रहे थे तभी अचानक जोरदार झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को बुलाया। बचाव दल को बस में फंसे यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को फतेहपुर और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीमें इलाज में जुटी हैं।

 

हादसे में जान गंवाने वालों में बस चालक कमलेश और यात्री मयंक की पहचान हो गई है, जबकि एक अन्य मृतक की शिनाख्त बाकी है। गंभीर रूप से घायल अनंत, तुषार, राजेश, प्रवीण, रंजना, मुक्ता बेन, आशीष, निलेश समेत 15 यात्रियों को उन्नत उपचार के लिए सीकर रेफर किया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Author

Related Articles

Back to top button