बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली
बजरंग मार्ग के रहवासी दशको से वैतरनी पार कर रहे

मामला नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी का, सड़क में हमेशा जमा रहता है गटर का पानी
पोल खोल सिंगरौली
नगर पालिक निगम के सुदूर क्षेत्र की बात तो दूर निगम मुख्यालय के वार्डवासी दशकों से वैतरनी पार करने को मजबूर है। यहां न तो महापौर चुनावी वादे को लेकर पहुंची और न ही जिम्मेदारों ने विकास की गंगा बहाने का वीणा उठाया।
यह बाकया नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी के बजरंग नगर मार्ग की गटर के पानी से लबालब भरे मार्ग का है। इस मार्ग में दशकों से रहवासी सड़क पर बहते गन्दे बदबूदार नाली के पानी से आये दिन गुजरते रहना मजबूरी बन गयी है।
बताया जाता है कि जिला पंचायत बाईपास वार्ड क्रमांक 42 के बिलौंजी बजरंग नगर मार्ग में भवन निर्माता नाली के सामने मिट्टी पटवा दिया है, जिससे नाली का पानी सड़क पर नरक लोक की वैतरनी की तरह पार करनी पड़ती है।
जिससे इस मार्ग के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इधर मोहल्ला वासियों द्वारा बिलौंजी जोन के उपयंत्री से बोला गया कि ननि आयुक्त द्वारा ऐसे स्पाटो को जेसीबी से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है, लेकिन बात हवा हवाई में उड़ गई। अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक लोगों की समस्याओं पर गौर फरमाते हंै।













