कलेक्टर के दिशानिर्देश में एन.सी.एल अमलोरी व जयन्त परियोजना में ऑटोमैटिक व्हील वाशिंग सिस्टम की हुई स्थापना
प्रदूषण नियंत्रण हेतु जल्दी ही सभी परियोजनाओं में लागू की जाएंगी यह महत्वपूर्ण प्रणाली

सिंगरौली- क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन को सुदृढ़ बनाने हेतु कलेक्टर श्री गौरव बैनल के दिशानिर्देश के अनुपालन में एन.सी.एल की अमलोरी व जयन्त परियोजना द्वारा अत्याधुनिक ऑटोमैटिक व्हील वाशिंग सिस्टम की स्थापना की गई है।खदान क्षेत्र के निकास मार्ग पर स्थापित इस प्रणाली से होकर अब वे ब्रिज से निकलने वाले सभी ट्रक गुजरेंगे, जिससे वाहनों के पहियों की स्वचालित सफाई सुनिश्चित होगी।
यह प्रणाली अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के समीप स्थापित की गई है, जहाँ प्रयुक्त जल का समुचित उपचार कर ज़ीरो डिस्चार्ज सिद्धांत का पालन किया जाएगा। इसके माध्यम से धुलाई के बाद निकलने वाले तरल प्रदार्थों को जल का साइट पर ही सुधार किया जाता है कलेक्टर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में दी गई प्राथमिकताओं के परिपालन में परियोजनाओं ने इस प्रणाली को लागू कर “स्वच्छ खननकृस्वस्थ पर्यावरण” के विजन को भी मजबूत किया है। यह पहल एन.सी.एल अमलोरी व जयन्त परियोजना के साथ साथ अन्य परियोजनाओं में भी जल्दी ही लागू किए जाएंगे । यह प्रयास पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण और उत्तरदायी कदम साबित होगा।












