जमीन विवाद को लेकर आपस मे कुल्हाड़ी से किया घायल

श्रवण कुमार
पोल खोल सोनभद्र
थाना बभनी जनपद सोनभद्र दिनांक 20.08.2023 को ग्राम बभनी दरनखाड़ में रात्रि लगभग 10.00 बजे वादी गया प्रसाद पुत्र केशलाल गुप्ता निवासी ग्राम बभनी (दरनखाड़) थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को अभियुक्त रामकलाई बियार पुत्र तेजबली बियार निवासी ग्राम बभनी (दरनखाड़) थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष के द्वारा जमीन पर हैण्ड पम्प में रि बोर कराने की बात को लेकर गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी मना करने पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वादी गया प्रसाद उपरोक्त के गर्दन पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना बभनी पर दिनांक 21.08.2023 को अभियोग मु0अ0सं0-107/2023 धारा- 307/504/506 भादवि थाना बभनी सोनभद्र पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव थाना बभनी सोनभद्र द्वारा की जा रही है मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त रामकलाई बियार उपरोक्त को थानाध्यक्ष बभनी महोदय के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.08.2023 को बभनी बाजार टैम्पु स्टैण्ड से समय करीब 10.35 बजे गिरफ्तार कर हत्या की प्रयास जैसी घटना में प्रयुक्त आलाकुंद एक अदद कुल्हाड़ी बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
2. हे0का0 अक्षय यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
3. का0 शिवम सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी- एक अदद कुल्हाड़ी ( आलाकुंद )
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
रामकलाई बियार पुत्र तेजबली बियार निवासी ग्राम बभनी (दरनखाड़) थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष
(1) मु0अ0सं0 107/2023 धारा 307/504/506 भादवि थाना बभनी जनपद सोनभद्र
(2) मु0अ0सं0 07/2008 धारा 60 आब0 अधि0 थाना बभनी जनपद सोनभद्र