बेटे की मृत्यु के बाद ससुर ने बहू को अपनी बेटी बनाकर किया विदा।

साहू समाज ने पेश की मिसाल:पहले पति से उसका एक साल का बेटा भी,अमिरती के युवक से ससुर ने कराई बहू की शादी, हर वर्ग के लोग कर रहे सराहना
बेटे की मृत्यु के बाद ससुर ने बहू को अपनी बेटी बनाकर किया विदा।
सीधी:- जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर एक गांव के निवासी रामलाल साहू ने अपने बेटे की मौत के बाद बहू को बेटी समझा और उनकी शादी भी कर दी। उन्होंने बहू किरण की रिश्ता ग्राम अमिरती में तय किया और सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कर विदा किया। उन्होंने साहू समाज में मिसाल पेश कर दी। हर वर्ग के लोग उनकी इस पहल की सराहना की है।रामलाल साहू ने चर्चा के दौरान बताया कि मैंने बहू और बेटी मे कोई फर्क नही समझा विधवा बहू को सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर विदा किया हूँ।
बेटे की मौत के बाद बहू के भविष्य को लेकर थे चिंतित:-
रामलाल साहू के सुपुत्र का विवाह काटरा निवासी पूरन कुमार साहू की सुपुत्री किरण साहू के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से 29 अप्रैल 2017 को हुआ था। दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय रहा। उनका एक लड़का भी है, जो लगभग एक साल का है। अपने पति के मृत्यु के बाद किरण ससुराल एवं मायके दोनों जगह रहती थी। ससुर रामलाल साहू उनके भविष्य को लेकर चिचिंत थे। किरण महज दो साल ही ससुराल में थी।
अच्छा रिश्ता मिलने पर कर दी दूसरी शादी:-
रामलाल साहू ने बहू और बेटी में फर्क नहीं समझा और बेटे की मृत्यु के बाद उन्हें बेटी की तरह रखा। अच्छा रिशता आने पर दोनों समधी ने मिलकर शादी का प्रस्ताव भी रखा, जिससे किरण का घर बस जाए।
समाज के लिए बड़ी सीख:-
ससुर रामलाल साहू ने बहू किरण का अमिरती मे रिश्ता तय किया।19 फरवरी 24 को सामाजिक रीति रिवाज से अपने घर से विदा कर दिया।जो समाज के लिए बहुत बड़ी सीख है।उन्होंने समाज मे मिसाल पेश की है।