सीधी
सिहावल,अमिलिया चुरहट मार्ग चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति।

सिहावल,अमिलिया चुरहट मार्ग चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति।
सीधी। पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल के प्रयास से सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गों के लिए विशेष मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए राज्य शासन से स्वीकृति प्रदान की गई है।
अवागवन की सुविधा को देखते हुए विधायक कमलेश्वर पटेल लगातार पत्राचार और विधानसभा में मांग और प्रयास से निम्न मार्गो की स्वीकृति दिलाई गई।
जिसमे से #चुरहट_अमिलिया_सिहावल_मार्ग 64.54 कि.मी. के लिए 12908.00 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान को गई है।
तथा कपूरी बघउ बिठौली सजवानी मार्ग 35 कि.मी. 4317.70 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। जल्द ही निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।