रीवा

मोहनिया टनल मे स्टन्ट करने वाले व्यक्तियो के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही।

रीवा : गुढ क्षेत्र के मोहनिया बदवार टनल मे स्टन्ट करने वाले व्यक्तियो के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही।

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं उप पुलिस अधीक्षक हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुढ उनि शैल यादव व उनकी टीम ने बदवार मोहनिया टनल मे 5 व्याक्तियो के द्वारा मोटर सायकल वाहनो को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये स्टन्ट करने वाले व्याक्तियो मे से दो वाहनो व चालको को किया गया गिरफ्तार-

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 8-9.02.2024 को बदवार मोहनिया टनल मे 5 व्याक्तियो के द्वारा मोटर सायकल वाहनो को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोहनिया टनल बदवार मे स्टन्ट बाजी करने वाले व्याक्तियो के विरूध्द मोहनिया टनल के कन्ट्रोल रूम के कर्मचारी पुष्पेन्द्र अहिरवार थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया जिसकी रिपोर्ट पर अभिजीत गुप्ता मोटर सायकल क्र. MP17ZD5544 निन्जा, MP19NB1000 BMW RR, MP17ZD1146 MT15 यमहा, MP17NC6786 R15 यमहा एवं MP17MS6392 R15 यमहा के चालको के द्वारा वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर स्टन्ट बाजी कर रहे थे जो कोई न कोई गंभीर घटना घटित कर देते उक्त वाहन एवं चालको के विरूध्द अपराध क्र. 47/24 धारा 279 ताहि कायम किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी
01. अजीत विश्वकर्मा पिता राजकरण विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष, 02. सुजीत विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष दोनो नि. उमरी थाना विछिया जिला रीवा म.प्र

 

बरामद मशरुका
02 नग वाहन MP17MS6392 R15, MP17NC6786 R15 यमहा मोटर सायकल को किया गया जप्त

 

महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. शैल यादव, सउनि दशरथ सिंह, सउनि सुरेश साकेत, प्र.आर. 100 सत्यदेव पाण्डेय, प्र आर. 331 राकेश वर्मा, आर. 1146 जयबीर सिंह, आर.642 सरोवर हालदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page