सीधी

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक हुआ जख्मी सिहावल अस्पताल में चल रहा उपचार…

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक हुआ जख्मी सिहावल अस्पताल में चल रहा उपचार…

सीधी सिहावल। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिनौती में एक सोनी परिवार के घर पास गिरी आकाशीय बिजली एक 24 वर्षीय युवक आया उसकी चपेट बुरी तरह हुआ जख्मी सिहावल अस्पताल में इलाज जारी..!

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में ही काफी गरज चमक के साथ मुसलेदार बारिश हो रही थी कि अचानक गिरीश सोनी पिता अभय राज सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती के घर के समीप आकाशीय बिजली गिरने की वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। ज़ख्मी हालत में परिजनों के द्वारा आनन-खनन में सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा तत्काल उपचार जारी कर दिया गया है। उपचार के दौरान स्थिति में सुधार होना प्रारंभ हो गया है वही उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि उपचार जारी है युवक अब खतरे से बाहर हो चुका है।

।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button