सीधी
बकरी चराने जंगल गई महिला की हुई हत्या,मौके पर पहुँची पुलिस…

बकरी चराने जंगल गई महिला की हुई हत्या,मौके पर पहुँची पुलिस…
संजय सिंह मझौली
सीधी इस वक्त की बड़ी खबर मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत से मिल रही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल में बकरी चराने गई 40 वर्षीय महिला बिट्टी पति शिवकुमार यादव 40 वर्ष निवासी बोदारी की जंगल में लहूलुहान हालत में देखा गया सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृतक महिला के जेठ द्वारा कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर फरार हो गया. रामकुमार उर्फ ललुआ यादव पिता रामकरण यादव 50 वर्ष द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की जानकारीप्राप्त हो घटना लगभग आजदोपहर 11:30 बजे की घटना है, फिलहाल हत्या के पीछे का कारण अभी जानकारी नहीं हो पाई है मौके स्थल पर मझौली पुलिस मौजूद है बन रहे हमारे साथ नेक्स्ट अपडेट में देंगे पूरी जानकारी…











