सीधी

गोमती में तोड़फोड़ कर युवक को पीटा मामला पहुंचा थाना…

गोमती में तोड़फोड़ कर युवक को पीटा मामला पहुंचा थाना…

अमित श्रीवास्तव कुसमी।

सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत टमसर में युवक की गोमती को संबल एवं तंगी से कटकर तोड़फोड़ करते हुए युवक के साथ में पिटाई करने का मामला सामने आया है मामले की जानकारी देते हुए युवक ने कहा मैं रामबहादुर प्रजापति ग्राम टमसार तहसील थाना कुसमी जिला सीधी मै गोमती में शिलाई का कार्य 20 वर्षों से कर रहा था और अपने 3 बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा अपना भरण पोषण इसी गोमती में कपड़े की शिलाई कर के कर रहा था और इसी गोमती में मेरा छोटा भाई बंशबहादुर प्रजापति अपने तीन बच्चों की पढ़ाई लिखाई और एक कारीगर अमेरिका साकेत वो भी अपना परिवार का भरण पोषण इसी में काम करके पूरा करते थे । मैं बैंक से कर्ज लेकर दुकान में मशीन एवं अन्य समान ले कर अपना जीविका चला रहा था । और उसी की कमाई से अपना पेट काटकर एक एक पैसा बचाकर टमसार तिराहा में वर्ष 2020 में रामनिरंजन शुक्ला , शंकर्षण पाठक जी से दो डिसमिल जमीन खरीद कर रजिस्ट्री कराया था और उसी में लकड़ी की बनी गोमती जिसमें शिलाई किया करता था परंतु दिनांक 13/09/2025 को गांव के ही शिवलाल सिंह गोंड पिता रामनाथ सिंह गोविंद सिंह गोंड पिता रामनाथ सिंह तथा प्यारेलाल सिंह गोंड पिता गोविंद सिंह , मनमोहन सिंह गोंड पिता शिवलाल सिंह इनके द्वारा मेरे गोमती के टपरी को तोड़ फोड़ कर दिए और मुझे मारने पीटने की धमकी दे रहे थे ।मैं डर के मारे और अपनी गोमती को बचाने की निवेदन लेकर कुसमी थाना पहुंचा ।

 

 

जहां से बोला गया कि चलो कल देखते हैं और सुबह दिनांक 14/09/2025 को 3.00बजे भोर से ही शिवलाल सिंह, गोविन्द सिंह, प्यारेलाल सिंह, मनमोहन सिंह गोंड इनके द्वारा मेरे गोमती जिसमें शिलाई करता था जिसे कुल्हाड़ी और सब्बल ,आरी से मेरे गोमती को पूरी तरह से काट डाले और उसमें रखे सामान तथा शिलाई मशीन व अन्य चीजों को पूरी तरह से तोड़ फोड़ कर डाले और दुकान में रखी ग्राहकों के कपड़े मशीन रजिस्टर पैसा , एवम् अन्य समान चुरा ले गए। जिसकी शिकायत fir कुसमी थाना में दिनांक 14/09/2025 को दर्ज कराई गई । मैं अत्यंत दुःखी हूं और अब दर दर भटकने को मजबूर हूं क्योंकि वह मेरे पूरे जीवन की कमाई थी जिसके माध्यम से मैं अपना और अपने परिवार का पेट पाल कर गुजर बसर कर रहा था । मैं शासन प्रशासन से गुहार लगा रहा हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए और अपराधियों को सजा दिया जाए एवम् मेरा जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई किया जाए अन्यथा मैं और मेरा परिवार भूखे मरेंगे ।

 

 

इतना घोर अन्याय करने वालों पर अगर शासन प्रशासन कोई कार्यवाही अगर नहीं करती है तो हम अपने परिवार बच्चों के साथ आत्म हत्या कर लेंगे । क्योंकि ऐसे राक्षसों के हाथ से मरने से अच्छा होगा कि हम खुद अपनी जान गंवा दे । मुझे एवम् मेरे परिवार एवम् भाई को ये जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं और इन्होंने कर भी दिखाया दिन दहाड़े मेरे जीवन की कमाई जो दुकान था उसको नष्ट कर दिए । इन राक्षसों को इतना पैसा का घमंड है या इतना बड़ा गुंडा गर्दी है जो मेरे रोजी रोटी को नष्ट कर दिया। मेरा हांथ जोड़कर विनम्र निवेदन है आप सभी से मुझे न्याय दिलाया जाए । मुझे सुबह शाम की चिंता सता रही है मै रोज दुकान पर काम करके शाम सुबह खाने पीने सब्जी भाजी लेकर जाता था और उसी से बच्चों का पेट पालता था ।लेकिन अब मैं और परिवार और साथ में काम करने वाला मेरा भाई जिसके पास भी तीन बच्चों के साथ परिवार एवम् साथ ही कारीगर का परिवार हम सभी कैसे अपना भूख मिटाएं कहां से पैसा पाएं मजबूर हैं । ग्राहकों का कपड़ा राक्षसों ने चोरी कर लिया उनको हम क्या जवाब दे । इससे अच्छा कि हमको मर जाना ही ठीक है ।

 

 

अगर ऐसे दुष्टों पर अगर शासन प्रशासन कोई ठोस कारवाही अगर नहीं कर पाती तो। मेरा पुनः आप सभी से विनती है कि मेरा सहयोग करिए मुझे न्याय दिलाया जाए। मैं आप का जीवन भर आभारी रहूंग। घटना को लेकर युवक ने कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर पुलिस बल जांच करने टमसर पहुंचा एवं घटना के संबंध में जानकारी एवं विवेचना जारी है।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button