निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था जिले के समस्त थानो में रखवाये गए देशी मटके।
जिले के समस्त थानो में आने वाले फरियादियों के लिए की गई निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक के सार्थक पहल पर जिले के समस्त थानो में रखवाये गए देशी मटके।
सीधी:- एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए थानो में आने वाले फरियादियों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाने में शीतल एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु प्याऊ रखवाने के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानो में प्याऊ का निर्माण किया जाकर मटके रखवाए गये है। प्यासे को पानी पिलाना मानव जीवन मे सबके बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है। पुलिस अधीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारियों के पहल से यह शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से प्रत्येक थाने पर आमजन हेतु शुद्ध एवं शीतल जल मिल सकेगा।
थानो में खुले प्याऊ हेतु प्रत्येक थाने में एक-एक कर्मचारी को इन घड़ों में हर दिन साफ पानी भरने हेतु पाबंद किया गया है, ताकि थाने आए किसी फरियादी को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। गर्मी के दिनों में साफ और ठंडा पानी मानवीय समस्या है, इसलिए सभी थानो पर शीतल एवं शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्याऊ खोला गया है।