पोल खोल चंडीगढ़
( मनोज शर्मा)
भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत द्वारा 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज दिनांक 21 जून 2024 को समय प्रातः 5:30 से 6:45 बजे तक आसन प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं करके पूरे हर्षोल्लास के साथ फ्रेगरेंस गार्डन सेक्टर 36 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के अन्तर्गत चार जिलों के लगभग 500 से 600 साधक/ साधिकाओं द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार विशाल सामूहिक योगाभ्यास किया।
भारतीय योग संस्थान पिछले 58 वर्षों से पूरे विश्व को योग के माध्यम से स्वस्थ बनाने के लिए प्रयासरत है। योग संस्थान ने भारतीय संस्कृति की महान् मानवतावादी देन ” वसुधैव कुटुम्बकम् ” को अपने आदर्श के रूप में अपनाया है। एवं “लोका समस्ता: सुखिनों भवन्तु, सर्वे भवन्तु सुखिन:” तथा “जीओ और जीवन दो” के सिध्दांत को अपनी प्रेरणा का आधार माना है। भारतीय योग संस्थान पिछले 58 वर्षों से प्रतिवर्ष पूरे भारतवर्ष में 2 अक्टूबर को योग दिवस का आयोजन लगातार करता आ रहा है।
भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित इस 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी भारतीय योग संस्थान के सान्निध्य में योगाभ्यास किया। भारतीय योग संस्थान पूर्वी जिला चंडीगढ़ के जिला प्रधान राजन कपूर द्वारा प्रोटोकॉल के अन्तर्गत आसनों का अभ्यास करवाया और प्रांतीय प्रधान गोपाल दास द्वारा प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास बहुत ही सुन्दर ढंग से करवाया गया। गोपाल सिंह परमार,प्रांतीय मंत्री,भारतीय योग संस्थान द्वारा उपस्थित सभी साधकों को नित्यप्रति योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रांतीय मंत्री द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों में ऐसी धारणा उत्पन्न हो चुकी है कि योग रोगियों के लिए है, जब तक रोग नहीं होगा योग नहीं करेंगे लेकिन असल में योग तो निरोग व्यक्तियों के लिए है। लोग इस धारणा से बाहर आकर अपने शरीर के लिए कम से कम एक घंटे का समय जरूर दें,रोग आने की प्रतीक्षा न करें,प्रतिदिन योग करें,तभी हम स्वस्थ रहकर सुखी और निरोग जीवन जी सकते हैं।