उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

मण्डलायुक्त ने आश्रम पद्धति विद्यालय में पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण 

 छात्राओं से स्कूल से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, ड्रेस व पाठ्य पुस्तक के बारे में ली जानकारी 
 जे0ई0ई0 व नीट के क्लास में पहुंचकर अध्यापक की भूमिका में नजर आए मण्डलायुक्त 
 मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहकर छात्राओं को मेहनत व लगन से अध्यन करने के बारे में दिए टिप्स 
 तत्पश्चात तहसील मड़िहान पहंुचकर मण्डलायु क्त ने लेखपालों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश 
 (अमन सिंह ) 
 पोल खोल मिर्जापुर
 मीरजापुर 19 जुलाई 2024– मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज अपरान्ह लगभग 12ः45 बजे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) मड़िहान मीरजापुर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के समयउप निदेशक समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि विद्यालय में एक्स नवोदय फाउण्डेशन द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के कुल 80 छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। जिस पर मण्डलायुक्त, द्वारा प्राचार्य व जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक्स नवोदय फाउण्डेशन द्वारा संचालित श्रम्म् एवं छम्म्ज्  प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षा 12 वीं की छात्राओं को उत्तीर्ण होने के पश्चात एक वर्ष का अतिरिक्त कोचिंग, भोजन एवं निवास की सुविधा संस्था में ही प्रदान किये जाने हेतु निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ की सेवा में अनुरोध-पत्र प्रेषित किया जाने का निर्देश दिया। उन्होने विद्यालय में स्वीकृत कुल 20 अध्यापक के सापेक्ष 16 अध्यापको के नियुक्ति होने पर यह भी निर्देशित किया कि शेष अन्य अध्यापको की नियुक्ति हेतु शासन को पत्राचार किया जाए।
मण्डलायुक्त ने श्रम्म् एवं छम्म्ज्  के क्लास में पहुंचकर छात्राओं के साथ टीचर की भूमिका निभाते हुये उन्हे अच्छे नम्बर लाने व कड़ी मेहनत, लगन से पढ़ाई करने के टिप्स भी दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी क्षेत्र में मेंटली रूप से पूर्णतया तैयार होकर मेहनत करने से ही सफलता मिलती हैं। उन्होने कहा कि किसी भी विषय में कम नम्बर आने पर परेशान होने की आवश्यकता नही है बल्कि उस विषय में विशेष ध्यान देते हुये और मेहनत करने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि सभी लोग अच्छे नम्बर से आगे बढ़ना है यह लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा छात्राओं को जनरल नालेज आदि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने स्कूल में मिलने वाले भोजन, नाश्ता व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में गर्मी के दिनो में समरसेबुल में जल स्तर काफी नीचे चले जाने से पेयजल की दिक्कत होती है जिससे छात्रो व अन्य स्टाफ के लिये टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, थोड़ी बारिश होने से पुनः समरसेबुल संचालित किया जाता है। इस अवसर पर बताया गया कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय में ड्रेस व पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा चुका हैं। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव व स्कूल के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने तहसील मड़िहान पहुंचकर भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपालो के साथ प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को होने वाली बैठक में तहसील के लेखपाल उपस्थित है। मण्डलायुक्त ने सभागार में पहुंचकर पुराने लेखपालो बटवारा/फांट के लम्बित मुकदमों के बारे में जानकारी लेते हुये तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए तथा उनके अन्य कार्यो के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने नए लेखपालो को ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गांव में गरीबों की मद्द के लिये लेखपाल का पद महत्वपूर्ण  हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त डाॅ विश्राम, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी उपस्थित रहें। /

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page