उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

विकास कार्यो से सम्बन्धित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग के अनुसार विभागो की की गयी समीक्षा

 मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, एन0आर0एल0एम0, पंचायती राज व 102/108 एम्बुलेंस के खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी 
 जिला प्रबन्धक 102 व 108 एम्बुलेंस से स्पष्टीकरण की मांग 
 माॅडल गांव के खराब प्रगति पर ग्राम पंचायत अधिकारी छानबे, हलिया, जमालपुर का वेतन रोकने का दिया निर्देश 
 लाख से ऊपर की लागत से निर्माणाधीन भवन, सड़क, सेतु निर्माण प्रगति कार्य की भी की गयी समीक्षा 
 पूर्व की बैठको में दिये गये निर्देशो का अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं पर व्यक्त की नाराजगी 
 (अमन सिंह) 
पोल खोल मिर्जापुर
 मीरजापुर | जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार व अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में प्राप्त विकास कार्यो से सम्बन्धित ग्रेडिंग के अनुसार प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद के 34 योजनाओं में ए प्लस श्रेणी दो योजना में ए श्रेणी, 06 योजनाओं में बी श्रेणी तथा 09 योजनाओं में सी श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। ए प्लस श्रेणी में प्राप्त होने वाले योजनओं में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना, सोलर स्ट्रीट सिस्टम स्थापना, खराब ट्रांसफार्मरो की शिकायतो का निस्तारण, दैनिक विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,
बीज डी0बी0टी0 आवेदन पत्रो का निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा के तहत रोजगार मांग के सापेक्ष रोजगार प्रदत्त की उपलब्धी, भवन निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण, सड़क निर्माण तथा एम्बुलेंस 102 ट्रिपो के प्रतिशत, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव, मोबाइल मेडिकल यूनिट, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, जल जीवन मिशन हर घर जल योजना, पर्यटन राज्य योजना, सामाजिक वानकीकरण, आपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गौवंश संरक्षण, पशु टीकाकरण, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति के मृत्यु के पश्चात निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण, नए सड़को का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण व वसूली को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने शेष योजनाओं के विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुये कहा कि ए से ए प्लस व बी वाले ए में लाने का प्रयास करे तथा मासांत तक प्रगति की फीडिंग भी सुनिश्चित कराए। बैठक मे एनआर0एल0एम0 मत्स्य, 102, 108 एम्बुलेंस, उद्योग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को माह जुलाई में कम प्रगति आने पर चेतावनी द ेते हुये 29 जुलाई तक अपेक्षित प्रगति लाते हुये फीडिंग कराना सुनिश्चित करे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। माॅडल स्कूलो की समीक्षा में ग्राम पंचायत अधिकारी हलिया, जमालपुर एवं छानबे का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश प्रगति लाने तक किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के प्रगति खराब होने से जनपद की ग्रेडिंग खराब होती है उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनके विभागाध्यक्ष को भी अवगत कराया जायेगा।
जनपद में निर्माणाधीन 50 रूपये की लागत से अधिक परियोजनाओं की भी समीक्षा की गयी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कार्य 90 प्रतिशत से अधिक दर्शाए गये है उन कार्यो में तेजी लाते हुये शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। तथा ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके है उन्हे तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0ए0, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page