बिहार की सियासत हुई गर्म मांझी के बयान के बाद
पटना। राजग में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। एक कार्यक्रम में मांझी ने कहा कि जब वो महागठबंधन में थे तो नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी का जदयू में विलय करने को कहा था।मांझी ने कहा था कि इससे इनकार करने पर उन्हें गठबंधन से बाहर जाने का फरमान दे दिया गया और कहा गया कि वो पार्टी कैसे चलाएंगे इसके लिए पैसे और लोगों की जरूरत होती है। मांझी ने इसके बाद कहा अब उनकी पार्टी दौड़ रही है और अपने बेटे के साथ ही वो भी केंद्र में मंत्री बन चुके हैं।
अब मांझी के इसी तंज को लेकर एनडीए की सहयोगी बीजेपी और जेडीयू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जेडीयू ने जहां कहा है कि मांझी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है वहीं बीजेपी ने कहा है कि कोई भी पार्टी बनती है तो वो चलती ही है। वहीं आरजेडी इस पर हमलावर हो गई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कोई भी पार्टी बनती है तो वो पार्टी चलती ही है जीतन राम मांझी केंद्र सरकार में मंत्री हैं व उनका बेटा बिहार सरकार में मंत्री है बिहार में पार्टी सर्वाइव कर रही है।
एनडीए के साथ रहने का लाभ जीतन मांझी और उनकी पार्टी को मिला है और हम आशा करते हैं आगे भी मांझी एनडीए में ही रहेंगे। इससे उनकी पार्टी मजबूत होगी और गठबंधन भी मजबूत होगा। वहीं मांझी के बयान को लेकर जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि जीतन राम मांझी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। जीतन राम मांझी ने खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार का आभार भी जताया था सबको अपनी भावना व्यक्त करने का अधिकार है लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे का फैसला राजग का शीर्ष नेतृत्व मिल बैठकर करेगा।