बड़ी खबर

ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन से सन्दर्भित जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

(अमन सिंह)
पोल खोल मिर्जापुर

 

मीरजापुर | भारत स्वच्छता अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन से सन्दर्भित जन जागरूकता शिविर उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष डीएलएसए अनमोल पाल के आदेशानुसार सिटी क्लब सभागार में भारत स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक जनमानस को ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के सन्दर्भ में जागरूक करने हेतु आयोजित जागरूकता शिविर का शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने किया।

अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने शिविर में उपस्थित विभिन्न स्कूलो के छात्र/छात्राएं, नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत स्वच्छता अभियान के तहत अपने घर, गली कालोनी को स्वच्छ रखने के लिए पालीथीन / प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें। सूखा व गीला कूड़ा को यथा स्थान पर ही रखे, हो सके तो गीले कूड़े से अपने घर में कम्पोस्ट खाद तैयार करें। भारत स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बडों और बच्चों को सूखा व गीला कूड़ा यथा स्थान रखने की जानकारी होनी चाहिए। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन समिति मीरजापुर प्रत्येक माह समस्त विद्यालयों में सूखा व गीला कूड़ा यथा स्थान रखने की जानकारी प्रदान दें |

ईओ नगरपालिका परिषद जी०लाल ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन समिति के माध्यम से सूखा व गीला कूड़ा यथा स्थान रखने के लिए जनपद मीरजापुर में एस.टी.पी. सिवर ट्रिमेन्ट प्लांट बनाये गये है, जिसमें एक विन्ध्याचल में 7 एम०एल०डी० संचालित है दूसरा पक्का पोखरा पर 14 एम०एल०डी० सचालिते है और अभी दो एम०एल०डी निमार्णाधीन है वह जल्द ही तैयार हो जायेगें, और एम०आर०एफ० मैटेरियल रिवर्स फेसेलटि (कूडा निस्तारण) अभी 6 स्थानों पर बनना प्रस्तावित है। सूर्यभान शुक्ला मण्डल स्वच्छ भारत मिशन ने उपस्थित बच्चों व सफाईकर्मियों को
बताया कि भारत स्वच्छता मिशन का शुभारम्भ वर्ष 2016 में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तौर पर लागू किया गया। उसे कियान्वय करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों के बच्चों एवं गली व कालोनियों के वासिन्दों को स्वच्छता हेतु सूखा व गीला कूड़ा यथा स्थान रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन समिति सदस्य संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन समिति के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जागरूकता शिविर में सहायक दीपक श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ पीएलवी प्रदीप श्रीवास्तव, जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा, अरूण तोमर एवं सुन्दर मुन्दर विद्यालय तथा जेसी बाल मन्दिर के छात्र/छात्राएं और नगरपालिका के अधिकारां सफाईकर्मियों ने उपस्थित होकर सहयोग किए और सफल बनाये।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page