मरने वालों की संख्या 18 हुई, कुल 19 थे सवार विमान हादसा
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह हुए विमान क्रैश में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। वहीं घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। यह विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से पोखरा जा रहा था।जानकारी अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। यह विमान सौर्य एयरलाइंस है, जो कि बुधवार को काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभ में एयरपोर्अ के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया था कि विमान पोखरा जा रहा था, जिसमें चालक दल समेत 19 लोग सवार थे।
यात्री विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव अभियान के लिए पुलिस व अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पहुंचे। शुरु में दुर्घटनास्थल से पांच लोगों के शव बरामद किए गए थे, लेकिन अब खबर आई है कि कैप्टन के अलावा सभी 18 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान दुर्घटना में कैप्टन एमआर शाक्य बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार केलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी अनुसार राजधानी काठमांडु स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में तब आग लगी जबकि वह उड़ान भरने ही वाला था। देखते हुए देखते विमान आग का गोला बन गया और धएं का गुबार आसमान में छा गया। लोगों का कहना था कि उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसल गया था, जिस कारण यह दु:खद हादसा हुआ। विमान हादसे की असली वजह जांच उपरांत ही मालूम चल सकेगी।