पल्लीकल। भारतीय क्रिकेट टीम आजकल श्रीलंका दौरे पर है। टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टी20 सीरीज से पहले टीम के अभ्यास सत्र का निरीक्षण किया। अभ्सास सत्र के बाद वह वापसी में बस के अंदर हार्दिक पंड्या के साथ बैठे नजर आये। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें गंभीर और हार्दिक दोनों ही हंसीमजाक के मूड में नजर आये। दोनो ने एकदूसरे को हंसाया भी। इससे पहले माना जा रहा था कि हार्दिक को कप्तान नहीं बनाये जाने के कारण दोनो के बीच दूरियां हैं पर दोनो को साथ देखकर ये बातें गलत साबित हुई हैं।
सहायक कोच अभिषेक नायर गंभीर के ठीक पीछे बैठे थे। वीडियो में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की सीट दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह बस के पिछले हिस्से में बैठे थे। इस दौरे के लिए अभिषेक और नीदरलैंड के बल्लेबाज रयान टेन डोशेट कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। इन तीनों ने हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने के लिए सहयोग किया था। इस दौरे में टी20 सीरीज 27 जुलाई को शुरु होगी जिसके बाद तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।