नई दिल्ली/भोपाल/रायपुर। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश से धन, जन का नुकसान हो रहा है। गुजरात के द्वारका के खंभालिया में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई। सूरत में 24 घंटे में 228 एमएमए बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां सडक़ों पर नदियों जैसा पानी बह रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में स्थित एनएमडीसी का चेक डैम टूट गया। इससे डैम का पानी किरंदुल शहर में घुस गया। इस दौरान करीब 100 से ज्यादा मकान-दुकान ढह गए। पानी का फ्लो इतना तेज था कि सडक़ पर खड़े छोटे-बड़े वाहन बहने लग गए। मुख्य सडक़ से लेकर बस्तियों की सडक़ें और गलियां तक उखड़ गईं। इसके अलावा मप्र में भी बारिश के कारण कई नदियां, बांध और तालाबों में पानी का लेवल बढ़ गया है। 24 घंटे में इंदिरा सागर, तिघरा, तवा, बरगी जैसे बड़े डैम में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ा है। बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर के डैम के गेट खोलना पड़े हैं। उधर, नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच समेत 10 जिलों में बाढ़ से प्रभावित हैं। गोरखपुर में राप्ती नदी उफान पर है। नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। करीब 40 हजार लोग प्रभावित हैं।
मप्र में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बुधवार को भी एक्टिव है। टीकमगढ़ में सुबह 4 घंटे में 6 इंच पानी गिर गया। सागर के बीना में रात से लगातार बारिश से घरों में पानी घुस गया। 50 से ज्यादा मवेशी बह गए।भोपाल में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। छतरपुर के बमनोरा में मंगलवार शाम अचानक धसान नदी का जलस्तर बढ़ जाने से टापू पर 59 लोग फंस गए। पुलिस और एसडीईआरएफ ने सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। आज इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है।
सागर के बीना में बाढ़, 10 मकान ढहे
सागर जिले के बीना में बाढ़ आ गई। यहां घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। करीब 10 मकान ढह गए। 50 से ज्यादा मवेशी बह गए। लोगों को कहना है कि बारिश थम गई है लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है। खाने का सामान भी खराब हो गया है। सागर के बंडा स्थित पगरा डैम के 11 में से 5 गेट खोले गए। आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया। सागर के ग्राम मेहर में धसान नदी उफान पर है। नदी किनारे बने दो मकानों में पानी भरा गया। इन मकानों की दूसरी मंजिल पर 8 लोग फंसे थे। बाद में सागर से एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकाल लिया है।
टीकमगढ़ में उर नदी उफान पर
टीकमगढ़ के जतारा में लार गांव के पास उर नदी उफान पर आ गई। नदी पर बने पुल के कई फीट ऊपर से पानी बह रहा है। कई गावों का शहर से संपर्क टूट गया है। टीकमगढ़ में हो रही जोरदार बारिश से कई इलाकों में भर गया है। बारिश के कारण प्राइवेट स्कूलों में छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
दतिया की सिंध नदी में युवक बहा
दतिया के सेवड़ा में सिंध नदी स्थित सनकुआ धाम पर एक युवक तेज बहाव में बह गया। बुधवार दोपहर ग्वालियर के मुरार से 5 युवक यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पानी में उतरते समय अरविंद कुशवाहा नाम के युवक का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं।
बीना में छत पर बैठे 15 लोगों का रेस्क्यू
सागर के बीना में दूसरे दिन बुधवार को भी भारी बारिश का दौर जारी है। यहां के बिल्धव गांव से एसडीईआरएफ की टीम ने 15 लोगों को रेस्क्यू किया है। इनमें एक नवजात और प्रसूता भी शामिल हैं। ये सभी 6 घंटे से अधिक समय तक घरों की छत पर बरसाती डालकर बैठे थे।
4 घंटे में 2 फीट बढ़ा नर्मदा का जलस्तर
नर्मदापुरम में 4 घंटे में नर्मदा नदी का जलस्तर दो फीट बढ़ा है। सेठानी घाट पर बुधवार दोपहर 12 बजे 946 फीट दर्ज किया गया। वहीं पिछले 28 घंटे में 5 फीट जलस्तर बढ़ा है। मंगलवार सुबह 8 बजे 941.20 फीट था। बुधवार सुबह 8 बजे 944.20 फीट जलस्तर था। दरअसल, नर्मदा के ऊपरी हिस्से जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन में बारिश हुई है। जिस वजह से सहायक नदियों का पानी नर्मदा में आने से तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है।
उफनते नाले को पार कर रहे बाइक सवार बहे
दमोह जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया है। वहीं हटा ब्लाॉ के मडियादो में उफनते नाले को पार करते समय दो बाइक सवार युवक बह गए। जिन्हें बचा लिया गया, लेकिन उनकी बाइक नाले में बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई। मडियादो के जामुन झिरिया नाला बारिश के चलते उफान पर था। बाइक सवार दो युवक नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक जैसे ही नाला के बीचो-बीच पहुंची तो दोनों युवक बाइक सहित नाला में बह गए। उन्हें तो आगे चलकर किसी तरह बचा लिया, लेकिन उनकी बाइक पानी में बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।