न्याय नगर में महिला को आई सवारी कालका माता ने रोकी अतिक्रमण कार्रवाई
इन्दौर शुक्रवार अलसुबह रेडिसन होटल के सामने न्याय नगर एक्सटेंशन में बने अवैध मकान को तोड़ने के लिए पहुंची नगरनिगम की टीम तथा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने उस वक्त बडी ही हास्यास्पद और विचारणीय स्थिति बन गई जब रिमूवल कार्रवाई शुरू करने से पहले एक महिला में कालका माता की सवारी आ गई। न्यायनगर में अतिक्रमण कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम कार्यवाही शुरू करती उससे पहले ही बड़ी संख्या में रहवासियों ने एकत्र होकर विरोध शुरू कर दिया था।
इसी बीच एक महिला के शरीर में कालका माता की सवारी आ गई और माता जी के जयकारे लगने लगे । बता दें कि न्यायनगर की करीब 7 एकड़ जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाली कराई जाना है, जिसके चलते यहां बने मकानों को तोडने का काम करने आज निगम टीम पुलिस बल के साथ पहुंची लेकिन इस तरह की स्थिति निर्मित होने और भारी हंगामे के चलते अलसुबह पहुंची निगम टीम साढ़े ग्यारह बजे तक अपनी कार्यवाही शुरू नही कर पायी है ।