अजा वर्ग की राशि दूसरे मदों में खर्च करने का निर्णय दलितों के हितों पर कुठाराघात : कांग्रेस।

अजा वर्ग की राशि दूसरे मदों में खर्च करने का निर्णय दलितों के हितों पर कुठाराघात : कांग्रेस।
सीधी -मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट को अन्य मदों पर खर्च करने के निर्णय को कांग्रेस पार्टी ने दलित एवं अनुसूचित जाति के हितों पर कुठाराघात करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कृष्ण दास साकेत, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की अध्यक्ष उर्मिला साकेत, पूर्व सरपंच श्रीनिवास साकेत, अशोक कोरी एडवोकेट, जनपद सदस्य नीतू प्रजापति एवं संविधान बचाओ अभियान के जिला अध्यक्ष अजय प्रजापति ने जारी संयुक्त बयान में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ किये जा रहे भेदभाव और केंद्र सरकार द्वारा अजा वर्ग के उत्थान के लिए किये गये राशि के प्रावधान (उपयोजना) के तहत आवंटित 95.5 करोड़ की राशि को गौसंवर्धन, धार्मिक स्थलों पर खर्च करने के निर्णय को अजा वर्ग के हितों पर कुठाराघात, शोषण और बीजेपी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता की पराकाष्ठा बताया है।
कांग्रेस पार्टी के अजा नेताओं ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि मप्र की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर दलितों को धोखा देने एवं छलने का काम किया है। केंद्र सरकार द्वारा अजा वर्ग के उत्थान के लिए उपयोजना के तहत जो विशेष सहायता राशि का प्रावधान किया जिससे अजा वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार जैसी आवश्यकता को पूरा किया जा सके, लेकिन मप्र सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी इस राशि को धार्मिक स्थानों, गौसंवर्धन सहित अन्य कामों पर खर्च करने का आदेश जारी कर अजा वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के साथ भारी अन्याय हुआ है।
अजा नेताओं ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री जी कहते है कि जनता के हित में किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं होगी, तो फिर केंद्र द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आवंटित राशि को गौसंवर्धन एवं धार्मिक स्थलों में क्यों खर्च किया जा रहा है? क्या सरकार द्वारा गौसंवर्धन और धार्मिक स्थलों के लिए अलग से कोई राशि जारी नहीं की गई है ? गाय के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की नजर में क्या अनुसूचित जाति का कोई स्थान नहीं है?
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि केंद्र द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए जारी की गई राशि का प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अन्य मदों में उपयोग करने के निर्णय का कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग पुरजोर विरोध करती है एवं प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करती है कि अजा वर्ग के लिए केंद्र द्वारा दी गई 95.5 करोड़ की राशि उपयोग अन्य मदों में किये जाने के निर्णय को तत्काल वापस ले।