केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता मे बोले सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा – सीधी को बनाएंगे इंडस्ट्रियल हब, बजट सब के लिए कल्याणकारी।
केंद्रीय बजट पर पत्रकार वार्ता मे बोले सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा – सीधी को बनाएंगे इंडस्ट्रियल हब, बजट सब के लिए कल्याणकारी
सीधी। विगत दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला, देश के गांव, गरीब और किसानों को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला, युवाओं को रोजगार के अवसर देने वाला, शिक्षा और कौशल को नया विस्तार तथा मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। यह बजट विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति का आधार बन, हर भारतीयों की अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट है।
उक्त आशय के विचार लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने संसदीय कार्यालय में आयोजित भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में विशिष्ट रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष के के तिवारी, जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार और जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे उपस्थित रहे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि हम आगामी आने वाले दिनों में सीधी को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करेंगे। औद्योगिक गलियारा बनाए जाएंगे। जिससे हमारे युवाओं को रोजगार की बेहतर सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर रेल्वे परियोजना को तीव्र गति देने के लिए एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें रेलवे के बड़े से बड़े अधिकारी और इस परियोजना में लगे इंजीनियर शामिल होंगे।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि पेश किए गए केंद्रीय बजट में प्रमुख रूप से नौ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नव बिंदु हमारी नवग्रह और नवदुर्गा की तरह भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सहायक होंगे।
जिसमें प्रमुख रूप से नव प्राथमिकताओं में कृषि, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर इनोवेशन रिसर्च और डेवलपमेंट सहित अगली पीढ़ी में सुधार में सतत प्रयासों की परिकल्पना की गई है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि बजट में मनरेगा, पीएम आवास, पीएम ग्राम सड़क योजना, सौर ऊर्जा, आयुष्मान भारत, पीएम सूर्य घर की बिजली फ्री योजना, पीएम विश्वकर्मा योजन तथा पहली बार एनपीएस वात्सल्य जैसी योजनाएं शामिल की गई है। प्रत्येक भारतीय को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए बजट में 12.96 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि कुल मिलाकर केंद्रीय बजट, गरीब, शोषित, दलित, वंचित , असहाय, युवा, महिला, किसान सभी के लिए कुछ ना कुछ दिया गया है और सभी के विकास की संकल्पना करते हुए भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा गया है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने किया।