समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस,नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगा प्रतिवेदन…
समय पर नहीं मिली एम्बुलेंस,नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने मांगा प्रतिवेदन…
कलेक्टर,सीएमएचओ एक माह मे सौपेंगे जांच प्रतिवेदन…
सीधी:- जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को अचानक पेट में दर्द होने पर उसके पति ने रात 10.30 बजे से 108 एम्बुलेंस सेवा के कॉल सेंटर पर कई बार संपर्क किया। हालांकि गंभीर स्थिति के बावजूद जिले में उपलब्ध एम्बलेंस सेवा को तत्काल असाइन नहीं किया गया। गर्भवती महिला को सीधी जिला में संचालित 108/जननी एम्बुलेंस के बजाय अन्य लोकेशन की एम्बुलेंस असाइन की गई, जो कि पहले से ही एक अन्य केस में व्यस्त थी। एम्बुलेंस पहुंचने में देरी के चलते, प्रसूता के पति को मजबूरन हाथ रिक्शे के माध्यम से अस्पताल की ओर ले जाना पड़ा। रास्तें में ही महिला का प्रसव हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले नवजात शिशु की मृत्यु हो गई।
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सीधी से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों/संस्था के विरूद्ध कार्यवाही और नवजात शिशु की हुई मृत्यु के संबंध में उसके उत्तराधिकारियों को शासन की किसी योजना/रेडक्रास सहायता या अन्य किसी प्रकार से देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।