स्वामी के रूप में नियुक्त किया गया 9 लावारिस एसोसिएशन के वाहनों को
कोरबा।कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा उनके विशेष अभियान की जांच की गई। अभी भी किया जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना/चौकी क्षेत्र जैसे बाजार, बस स्टैंड आदि में लावारिस समस्या में मिले वाहन जो काफी समय से थान में रखे गए हैं, उनकी जांच कर जांच से लेकर वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी से संपर्क कर घर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
पुलिस अधीक्षक सीहोर #Mayank_Awasthi ने सभी अभिभावकों से की अपील
प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत अभी तक कोरबा जिले में थाईलैंड दीपका के 03 वाहन, कुसमुंडा से 02 वाहन, लेमारू से 02 और मोरगा से 02 वाहन कुल 09 वाहन चालक नामा में वाहन स्वामी को दिया गया है। कोरबा पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि सभी थाना/चौकी में लावारिस समुदाय की सूची उपलब्ध है, तो जिस भी वाहन में स्वामी की गाड़ी की स्थिति/चौकी में गम हुआ है, उससे संबंधित थाने में कर सूची देखी जा सकती है और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे स्थानापन्न किया जा सकता है। में ले सकते हैं.