बड़ी खबर

परिषद बैठक का मुद्दा नदारत विधायक और पार्षदों के वन टू वन से

बुरहानपुर। शहर विकास को लेकर पार्षदों के साथ वन टू वन में शहर की खस्ता हाल सड़कों वार्डों के विकास को लेकर लंबी चर्चा हुई जिसमें महापौर और निगम अध्यक्ष उप नेता प्रतिपक्ष 40 के लगभग पार्षद आयुक्त और एसडीएम ने इस बैठक में भाग लिया

यहां विधायक अर्चना चिटनीस दीदी ने सभी पार्षदों से खुलकर बात की सभी पार्षदों ने जल आवर्धन सीवरेज योजना से शहर की सड़कों के खोदे जाने का मुद्दा उठाकर मार्गो के निर्माण की बात की जिस पर विधायक ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि जल्द शहर में करोड़ों की लागत से नए रोड निर्माण होंगे शहर की खस्ता हाल सड़कों को लेकर विपक्षी पार्षद दल भारी विरोध नगर निगम आयुक्त सहित कलेक्टर को विज्ञापन दे कर महापौर और आयुक्त के पुतला दहन की चेतावनी भी दे चुका है

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

शहर में बंद पड़े मुख्यमंत्री Sanjeevani Clinic

इसके साथ परिषद की बैठक बुलाने की मांग भी की गई जिसके चलते पार्षदों से प्रश्न भी मांगे गए लेकिन जुलाई माह के अंत में आहूत होने वाली बैठक नहीं हुई विधायक के वन टू वन में पक्ष और विपक्ष के 40 से अधिक पार्षद मौजूद रहे विपक्ष के भी लगभग सभी पार्षद उपनेत प्रतिपक्ष यहां मौजूद लेकिन विड़बना यह की विपक्ष के उप नेता सहित किसी पार्षद ने विधायक के इस वन टू वन में महापौर से

यह नहीं पूछा कि परिषद की बैठक क्यों नहीं आहूत की गई यहां शहर विकास को लेकर तथा नई योजनाओं और सड़क निर्माण के प्रस्ताव का मुद्दा परिषद की बैठक से जुड़ा है तो फिर महापौर परिषद की बैठक क्यों नहीं बुला रही है इसको लेकर विधायक के वन टू वन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का मुद्दा गर्म हो गया है

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

विराट के साथ नजर आये गंभीर कोच बनने के बाद पहली बार

विधायक की अति महत्वपूर्ण बैठक में विपक्षी पार्षद इस मुद्दे को क्यों नहीं उठा सके यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या सड़क के गड्डों के साथ राजनीतिक गड्डों की भी भरपाई हो गई है जिसके चलते परिषद की बैठक का मुद्दा हवा हवाई होकर रह गया परिषद की बैठक पिछले वर्ष अक्टूबर माह में हुई थी तब से अब तक केवल बैठक के आहत करने पर राजनीति हो रही है और शहर की जनता अपनी मूल भूत सुविधाओं से महरूम होकर जिम्मेदारों को,,,,,,,,,,,!

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page