मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार…

मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार…
मामला पुलिस थाना मझौली का
संजय सिंह मझौली
मझौली थाना अंतर्गत मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में मझौली थाना द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन में व एसडीओपी कुसमी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में मुखविरों की सूचना पर तीन व्यक्तियों को नशीली कफ सिरप कोरेक्स एवं गांजा लेकर ग्राम चुवाही आ रहे हैं।
सूचना के तस्दीक हेतु मय हमराही स्टाफ एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में ग्राम करमाई अंतरैला मोड़ के आगे एक मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिसे हमराही स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछा गया तो सोनू गुप्ता पिता भगवानदीन गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी टेंकर बनियान टोला,बीच में बैठा व्यक्ति अखिलेश पिता भगवानदीन गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी टेंकर बनियान टोला तथा पीछे बैठा व्यक्ति सुजीत पिता भगवानदीन गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी टेंकर बनियान टोला थाना मझौली जिला सीधी (म. प्र.) का होना बताया गया।जिनका विधिवत दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर साक्षियों के समक्ष संदेही सोनू गुप्ता के कब्जे में रखें काले रंग की पन्नी की तलाशी ली गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का होना पाया गया तथा बीच में बैठे व्यक्ति अखिलेश के पास अवैध नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप की पहचान देखकर एवं सीसी पर लगे लेवल को पढ़कर की गई।एवं कोडीन फसफेक्ट युक्त नशीली कफ सिरफ सीसी में लगे लेवल पर पाया गया कि उक्त सिरप के अंदर प्रतिबंध कोडीन फास्फेट का होना पाया गया।तथा तीसरे संदेही सुजीत के कब्जे में रखा सफेद एवं लाल रंग की पन्नी में अवैध नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप एवं प्रतिबंधित एवं नशीली दवा उक्त ऑनरेक्स कप सिरप मादक पदार्थ बरामद किया गया।आरोपी के पास से 38 नग ऑनरेक्स कप सिरफ एवं 1 किलो 200 ग्राम गांजा, एक अदद मोटरसाइकिल कुल कीमत 60,000 रु जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तारी की गई। अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायालय जेएमएफ सी मझौली में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जिला जेल सीधी में दाखिल किया गया।दौरान विवेचना उक्त मादक पदार्थ कमलेश गुप्ता के द्वारा बिक्री करने हेतु मंगवाया गया था आरोपी कमलेश गुप्ता फरार है।कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा,सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह,प्रधान आरक्षक शंकर राज सिंह परिहार,आर अक्षय तिवारी, आरक्षक बृज किशोर शुक्ला, आर जितेंद्र सिंह बघेल, आर भैया लाल सिंह का अहम योगदान रहा।











