बड़ी खबर

रतलाम में खतरनाक क्रिमिनल का किया था एनकाउंटर पुलिस इंस्पेक्टर अय्यूब खान को राष्ट्रपति वीरता पदक

रतलाम : अदम्य साहस व बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवॉर्ड) व अन्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। सैलाना थाना प्रभारी (कार्यवाहक निरीक्षक) मोहम्मद अय्यूब खान सहित मध्यप्रदेश के 12 पुलिस अधिकारियों का वीरता पदक के लिए चयन किया गया है।छह लोगों की हत्या के कुख्यात आरोपित व पचास हजार रुपये के अंतरराज्यीय इनामी अपराधी दिलीप दिवेल का एनकाउंटर करने के लिए खान को राष्ट्रपति वीरता पदक से 26 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।

एक जैसे 4 कत्ल

18 जून 2020 को 62 वर्षीय डा. प्रेमकुंवर सिसौदिया निवासी मनीष नगर तथा छोटी दीपावली पर 25 नवंबर 2020 की रात राजीव नगर में 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय शारदा व बेटी 21 वर्षीय दिव्या की घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

पकड़ा गया गिरोह

घटनाक्रम एक जैसा होने से लग रहा था कि दोनों वारदातें एक व्यक्ति या गिरोह ने की है। पुलिस को जांच में पता चला था कि गोविंद, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या दाहोद गुजरात का रहने वाला आरोपित दिलीप दिवेल ने साथियों के साथ मिलकर की है। उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अनेक जगह दबिश देने के बाद भी दिलीप नहीं मिला था।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

खंभा का बदला आकार ट्रक की टक्कर से

तीन दिसंबर 2020 को एनकाउंटर

तीन दिसंबर 2020 की रात दिलीप के खाचरौद मार्ग से मिडटाउन कालोनी में किराये के मकान पर जाने की सूचना मिलने पर तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में एसआईटी ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया था। तभी उसने फायरिंग कर दी थी। जवाब में पुलिस गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।मुठभेड़ में तत्कालीन माणकचौक थाना प्रभारी (एसआइ) मोहम्मद अय्यूब खान, एसआइ अनुराग यादव, साइबर सेल के आरक्षक हिम्मतसिंह, विपुल भावसार व बलराम पाटीदार घायल हो गए थे।

गुजरात में की थी व्यापारी की हत्या

दिलीप दिवेल ने 2017 में दाहोद में व्यापारी विरल सेठ व अन्य व्यक्ति की हत्या की थी। उसके खिलाफ 2009 में स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने में अपहरण व रेप का मामला भी दर्ज हुआ था। व्यापारी की हत्या मामले में उसे दाहोद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
2019 में जेल से पेरोल पर बाहर आने के बाद वह भागकर रतलाम आ गया था तथा किराये के मकान में रहकर अपराध कर रहा था। वह साथियों के साथ घरों में घुसकर रुपये व जेवर लूटता था। पकड़ा न जाए तथा पहचान न हो, इसके लिए हत्या कर देता था।

अब तक मिल चुके हैं 312 पुरस्कार

साल 2010 में एसआइ पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए सैलाना थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान खंडवा के निवासी है। वे रतलाम के अलावा इंदौर व बालाघाट में पदस्थ रहे हैं। अब तक वे छह अंधेकत्लों की गुत्थी सुलझाने, 41 चोरियों के बांछाड़ चोर गिरोह को पकड़ने, बालाघाट में फर्जी नंबरों पर वाहन चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
तत्कालीन आरटीओं को गिरफ्तार करने के साथ कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। बेहतर कार्य के लिए अब तक 312 पुरस्कार मिल चुके हैं।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

राजधानी भोपाल में विगत दिनों से लगातार लूट की घटनाएं कम होने का नाम लें रही

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

बड़वानी में नक्सल अभियान में अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। नवंबर 2022 में उनके नेतृत्व में एनकाउंटर में 49 लाख के इनामी दो नक्सली मारे गए थे और एके-47 राइफल बरामद की गई थी।

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व गृह मंत्रालय द्वारा कार्य क्षेत्र में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किए जाने संबंधी उद्घोषणा जारी की गई।

मप्र पुलिस की नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष इकाई हाक फोर्स के कमांडेंट के रूप में पुनीत गेहलोद ने नवंबर 2022 में बालाघाट जिले के सुपखार जंगली क्षेत्र में एनकाउंटर में 49 लाख के इनामी नक्सलियों राजेश वज्जाम (एसीएम रैंक) और गणेश मड़ावी (डीवीसीएम रैंक) को मार गिराया था।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page