पीएम मोदी ने दिया 103 मिनट का भाषण लाल किले से पहली बार
नई दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में अगले पांच साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। वहीं कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसे राक्षसों को फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सपा के चारो युवा प्रकोष्ठ 31 अगस्त तक चलायेंगे सदस्यता अभियान
अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है। इसके बाद मोदी ने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने लाल किल से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) में 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है। सबसे छोटा भाषण साल 2014 में दिया था, जब मोदी पहली बार पीएम बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट का भाषण दिया था।
78वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देशवासियों को माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा था। हमने गर्वनेंस के इस मॉडल को बदला है। देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है। अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो व्यक्ति गाय को पत्थर एवं लाठी से मार रहे है
लाल किले पर मुख्य समारोह में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने सुबह राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई है। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का भी लक्ष्य है जिसके लिए पूरी प्रयास किए जा रहे हैं।