सीधी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस…

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस…

जामा मस्जिद मड़वास में शांतिपूर्ण मनाई गई ईद मिलादुन्नबी…

सीधी: नवी मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया गया इसी कड़ी में मड़वास के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा धूमधाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर लोगों की भारी संख्या मे उत्साह देखा गया मड़वास के नूरी इफ्तेखारी नौजवान अहले सुन्नत नवयुवक कमेटी के द्वारा जामा मस्जिद को बहुत खूबसूरती के साथ सजाया गया कमेटी द्वारा सभी घरों पर इस्लामिक झंडा लगाया गया। जुलूस का कार्यक्रम जामा मस्जिद से चलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास तक जुलूस निकाला गया।

फिर इसके बाद वापस आकर जामा मस्जिद पर पहुंचकर दुआ फतिया मिलाद शरीफ व सलातो सलाम पढ़ी गई जुलूस में नाते पाक पढ़ी गई पैगंबर मोहम्मद साहब के नारे लगाए गए जुलूस में कई घरों पर रुक कर तबरूख शिन्नी( प्रसाद )बांटा गया जुलूस में कई गांवो के लोग शामिल हुए जैसे शिकरा गिजवार धनौर मझिगवां खजूरिहा पयपोखरा खोखला अकला कई गांव के लोग जामा मस्जिद मड़वास में जुलूस के लिए एकत्रित हुए इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने के 12वीं तारीख को रबी अव्वल ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश (जन्मदिन)के दिन याद के तौर पर मुस्लिम भाई ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार व दुनिया में शांति अमन चैन भाईचारे का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब की पैदाइश की खुशी में लोग ईद मिलादुन्नबी मानते हैं। जो सत्य अहिंसा के मार्ग पर अपनी जिंदगी को गुजरने और मुस्लिम समाज के लोगों को आपसी भाईचारे की नसीहत देने वाले आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब थें उनके बताएं मार्ग पर मुस्लिम समाज को जीवन गुजारने की गुजारिश की गई है।

जुलूस में शांति व्यवस्था बनाने के लिए

तहसीलदार मड़वास राजेश पारस
नायब तहसीलदार मड़वास धन कुमार टोप्पो थाना प्रभारी मड़वास भूपेश वैस
उप निरीक्षक रघुवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक वी.डी सोमवंशी सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक राजकुमार सिंह परिहार प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह मरावी प्रधान आरक्षक लालमणि रावत प्रधान आरक्षक खटकराज सिंह आरक्षक प्रवीण सिंह आरक्षक राहुल गिरावल आरक्षक चंद्र कुमार आरक्षक मोनू राठौर इत्यादि पुलिसकर्मी अधिकारी मौजूद रहे।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button