प्रातः काल का भ्रमण उत्तम स्वास्थ्य की संजीवनी — सांसद डॉ राजेश मिश्रा…

प्रातः काल का भ्रमण उत्तम स्वास्थ्य की संजीवनी — सांसद डॉ राजेश मिश्रा…
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद ख्याति प्राप्त चिकित्सा डॉ राजेश मिश्रा दिल्ली से लौटने के पश्चात प्रातः काल पैदल भ्रमण करते हुए नगर का हाल-चाल जाने।
तीन-चार किलोमीटर भ्रमण के पश्चात सांसद डॉक्टर मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रातः कालीन का भ्रमण उत्तम स्वास्थ्य की संजीवनी है। हमारे वेदों में कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में जागरण करना, योग, व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिए उत्तम होता है। विशेष रूप से विद्यार्थी ब्रह्म मुहूर्त में विद्या अध्ययन करें, तो उन्हें अच्छा फायदा होता है।
सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि मैं समस्त नगर वासियों से अपील करता हूं कि वे प्रातः काल उठकर धीमी, मध्यम और तेज गति से चलें।
मैं तो अक्सर सीधी या कहीं भी रहूं प्रातः काल उठकर नगर भ्रमण करता हूं जिससे जहां एक ओर नगर की हालत से रूबरू होता हूं वहीं दूसरी ओर शुद्ध ऑक्सीजन और स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करता हूं। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे सहित आमजन सहभागी रहे।











