सीधी
21 वर्षीय युवक में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त…
21 वर्षीय युवक में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त कारण अज्ञात…
सीधी सिंहावल। जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक 21 वर्षी युवक ने अपने ही घर के अंदर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला की कहानी समाप्त कर ली।
मृतक का नाम विकास पटेल पिता आनंद कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम डिहुली ख़ास का रहने वाला बताया गया वही फांसी लगाने का कारण अज्ञात रहा जैसे ही जानकारी अमिलिया पुलिस को मिली तों घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा शव का परीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को मर्चुरी हाउस सिहावल भेजा गया जहां से पीएम कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सपोर्ट कर दिया गया।