लगातार हो रहे हैं लीक ओप्पो एफ 27 5जी फोन के फीचर्स
नई दिल्ली। ओप्पो एफ 27 5जी फोन के फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं। कहा जा रहा है किओप्पो एफ 27 5जी फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि ओप्पो एफ 27 5जी को मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए आईपी64 की रेटिंग दी जा सकती है
और इसमें पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी रियर कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है।रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फीचर्स के तौर पर ओप्पो एफ 27 5जी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलर्सओएस 14 पर काम करेगा, और इसमें 120 एचझेड रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले होगा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
जब समाज में बदलाव लाओगे: जॉन अब्राहम आप तब ही देशप्रेमी बनोगे
ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, साथ ही 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज भी दी जा सकती है। कैमरे के तौर पर ओप्पो एफ 27 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल होगा।
फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 615 सेल्फी शूटर मिल सकता है। कैमरे में यूज़र्स को एआई स्टूडियो, एआई इरेज़र 2.0 और एआई स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 के साथ कई तरह के एआई फीचर्स होने की उम्मीद की जा रही है। पावर के लिए ओप्पो एफ 27 5जी में 45 वॉट सुपरवॉक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है कि फोन डुअल स्पीकर से भी लैस हो सकता है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ सकती है
91मोबाइल्स के एक मार्केटिंग पोस्टर से पता चलता है कि ओप्पो एफ 27 5जी की कीमत भारत में बेस 8 जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये होगी, 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ़-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी जाएगी। बता दें कि ओप्पो एफ 27 5जी को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है कि फोन को कब पेश किया जाएगा।