बड़ी खबर

चलाएगी हस्ताक्षर अभियान स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करेगी रणभेरी संस्था

फिरोजाबाद टूंडला शहर में भी स्मार्ट मीटर लगना शुरू कर दिए गए हैं । स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के आर्थिक शोषण की आशंका है जिसके कारण शहर के संगठन रणभेरी द्वारा इस मीटर को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे शहर के नागरिकों के साथ बैठक कर इस मेटर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखकर इस मीटर को वापस लेने की मांग की जाएगी ।

यह जानकारी रणभेरी संस्था के अध्यक्ष और संस्थापक रंजीत गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि डिजिटल मीटर को हटाकर शहर भर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार उपभोक्ताओं द्वारा विरोध के सुर उठते रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2 वर्ष पहले कई शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया था, पूर्व में कई अन्य शहरों में लगे स्मार्ट मीटर की कमियों और मीटर जंपिंग की समस्या के चलते इन शहरों के उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रणभेरी के संयोजक और संस्थापक रंजीत गुप्ता ने बताया कि रणभेरी प्रथम चरण में शहर भर में स्मार्ट मीटर के विरोध को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी यह हस्ताक्षर अभियान आगामी 23 अगस्त से शुरू किया जाएगा इससे पहले रणभेरी के सदस्य शहरी क्षेत्र के वार्ड सभासदों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी ।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ सकती है

शहर के प्रबुद्ध वर्ग में चर्चा के उपरांत शहर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ एक खुली बैठक की जाएगी और इस बैठक के बाद स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा । उन्होंने स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियां साझा करते हुए बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक ऑटो कट सिस्टम से लैस मीटर है इसमें रिचार्ज किए गए पैसे खत्म होने से पहले आपके मोबाइल पर सूचना आएगी और उसके तत्काल बाद आपके घर की बिजली काट दी जाएगी ।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद आप पर चले आ रहे पुराने भुगतान के पैसे विभाग द्वारा पहले रिचार्ज के तुरंत बाद ही वसूले जाएंगे जिसके चलते उपभोक्ताओं को शुरुआती दौर में ही हजारों रुपए का रिचार्ज करना होगा । 2 वर्ष पूर्व शुरू किए गए स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान में लखनऊ इलाहाबाद और एनसीआर में उपभोक्ताओं के बिल 30 से 40 प्रतिशत बढ़कर आने लगे हैं साथ ही साथ स्मार्ट प्रिंटेड प्रीपेड मीटर की सबसे बड़ी कमी यह है कि यदि उपभोक्ता के घर में 2 किलो वाट का लोड सैंक्शन है

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

रक्षाबंधन पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

और यदि किसी उत्सव या त्योहार के समय उपभोक्ता के घर यह लोड 6 किलो वाट से 7 किलो वाट हो जाता है तो तो बड़े हुए लोड के अनुरूप उपभोक्ता के प्रीपेड रिचार्ज से पैसों का भुगतान मीटर द्वारा काट दिया जाएगा अतिरिक्त लोड चार्ज के साथ-सा द प्रति यूनिट बिजली की दर का भुगतान भी लोड की सीमा के अंतर्गत ही किया जाएगा जिसके चलते बड़े पैमाने पर उपभोक्ता का आर्थिक शोषण होगा।

डिजिटल स्मार्ट मीटर में लगी की पी चाइनीस है और यह चिप अतिरिक्त लोड बढ़ने पर तेजी से गर्म होती है और इस चिप के कारण मी जंप की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है । वर्तमान समय में लगाए गए डिजिटल मीटर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के बाद उपभोक्ता विद्युत कार्यालय जाकर अपना बिल संशोधित करवा सकते हैं लेकिन प्रीपेड मीटर रिचार्ज होने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन होने की संभावनाएं शून्य होगी।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page