ललितपुर सीधी सिंगरौली प्रभावित किसानों के साथ आमरण अनशन चालू किया शिवसेना ने।
ललितपुर सीधी सिंगरौली प्रभावित किसानों के साथ आमरण अनशन चालू किया शिवसेना ने।
सीधी: ललितपुर सीधी सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर भूमिहीन परिवार ,रोजगार विस्थापन, मुआवजा वितरण जैसी समस्याओं को लेकर पीड़ित जनमानस के साथ शिवसेना इकाई ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सामने वीथिका भवन में आमरण अनशन कर तत्कालीन कार्यवाही की मांग रखी है।
वहीं शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी मुख्यालय के जस्ट आधा किलोमीटर पीछे नौढीया पंचायत लगा हुआ है जहां आज भी रेलवे में फंसे करीब 700 घर भूमिहीन परिवार प्रभावित है जो यह गरीब परिवार बेघर है रेलवे ने उनकी जमीन ले ली राजस्व ने इन सब गरीबों के घर तक सौप दिया लेकिन यह बेचारे गरीब परिवार आज भी भूमिहीन है वहीं रेलवे ने मुआवजा वितरण में भी अवैध तरीके से वितरित किया रोजगार को लेकर भी किसानों के साथ छलावा किया जिस पर इन सारे विषयों को लेकर मुख्य रूप से पीड़ित परिवारों को भूमि आवंटन विषय को लेकर यह आंदोलन जारी है।
और जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता यह आंदोलन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा
जहां प्रमुख रूप से शिवसेना ने पूर्ण जोर से समर्थन करते हुए शिवसेना संभाग संयोजक संत कुमार केवट जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, जिला मंत्री सुनील रावत ,नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान मुन्ना सहित समस्त शिव सैनिक पंडाल में पीड़ितों के साथ समर्पित है