गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक विकास में सहकारी समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण, उपायुक्त दीप्ती…

गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक विकास में सहकारी समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण, उपायुक्त दीप्ती…
अमित श्रीवास्तव पोल खोल कुसमी
सीधी जिले की उपायुक्त दीप्ती वनवासी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (International Year of Cooperatives – IYC 2025) घोषित किया है, जिसका उद्देश्य सतत विकास, गरीबी उन्मूलन और समावेशी आर्थिक विकास में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना है, और इसका विषय है “सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती हैं”। इस अवसर पर 5 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया, और भारत सहित दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने और आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें सहकारिता मेलों और नई नीतियों (जैसे PACS का कंप्यूटरीकरण) का शुभारंभ शामिल है। कार्यक्रम के अगले कड़ी में सहकारिता विस्तार अधिकारी गणेश चंद्रवंशी,और राज पाल रावत, शाखा प्रबंधक मोतीलाल रजक के द्वारा सहकारिता के सभी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया है।
योजनाओं के प्रचार प्रसार का यह कार्यक्रम कुसमी समिति में रखा गया था। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह समिति कुशल कृषक धर्मपाल सिंह कुशल सिंह,रघुवीर सिंह शिव प्रसाद सिंह,विनय कुमार श्रीवास्तव, रामपाल केवट, रामस्वरूप मौर्या सहित समिति के सभी सदस्य किसान एवं समिति कुसमी से प्रबंधक संतोष त्रिपाठी सेल्समेन संतोष गर्ग मनीष तिवारी राजकुमार अगरिया विजय पनिका, बनवारी लाल गुप्ता अरुण गुप्ता लक्ष्मण गुप्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।











