आशाओं को किया सम्मानित जिलाधिकारी ने आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ कर,
(अमन सिंह)
पोल खोल उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी ने आशाओं को कर्तव्य व अधिकारों के प्रति किया जागरूक और प्रोत्साहित
आशा कर्मी हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं-जिलाधिकारी
एक हजार से अधिक आशाओं ने दर्ज कराई अपनी सहभागिता, सामूहिक नृत्य गायन जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरुक
भदोही 24 अगस्त2024/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दयावंती पुंज स्कूल सीतामढ़ी में आयोजित आशा सम्मेलन कार्यक्रम का जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशाओं के कर्तव्य व अधिकारों के प्रति उन्हें जागरुक करते हुए अच्छे कार्य करने वाली आशा कर्मियों को सम्मानित किया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मध्य प्रदेश में 9 दवाओं के बड़े लॉट पर प्रतिबंधित
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा, “आशा कर्मी हमारे स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
उन्होंने कहा, “आशा सम्मेलन कार्यक्रम का उद्देश्य आशाओं को उनके कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरुक करना है, ताकि वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकें।” कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाली आशा कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा, “आशा कर्मियों ने अपने कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से किया है। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेंगी।”
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
आनंद ले रही परिणीति चोपड़ा यूके में देसी जायकों का
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बहुत सारी योजनाएं जैसे टीकाकरण, संचारी व दस्तक अभियान ,परिवार नियोजन, कुष्ठ व क्षय रोग उन्मूलन को धरातल पर प्रभावी तरीके से आशा कर्मियों द्वारा ही क्रियान्वित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 1000 से अधिक आशा कर्मियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम,सामूहिक नृत्य गायन, जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक भी किया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एन सिंह, एसीएमओ डॉ ओपी शुक्ला, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राम आसरे, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था।