दो मवेशियों की मौत बारिश से घर धराशाई,
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
बरका चौकी क्षेत्र के पिपरी गांव में बीती रात करीब 5 घण्टे से ज्यादा समय तक बारिश के चलते एक आदिवासी का मकान भरभराकर गिर पड़ा। जहां मलवे के नीचे दबने से दो पालतू मवेशियों की मौत हो गई। वही घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जिले भर में करीब 6 घण्टे से ऊपर बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
दुश्मन देशों को दिखाया दम किम जोंग उन ने किया आत्मघाती ड्रोन का परीक्षण,
वही तेज चमक गरज से लोग काफी भयभीत रहे। इधर पुलिस चौकी बरका क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी सुबरन सिंह पिता रघुवीर सिंह पिपरी तेज बारिश के चलते घर गिर गया एवं दो पालतू जानवर मारे गए चार जानवर घायल हो गए। हालांकि घर के स्वामी बाल-बाल बच गए।