बुधवार एवं गुरूवार को भुइमाड मे संचालित होगी तहसील धौहनी 82 विधायक ने किया शुभारंभ।
बुधवार एवं गुरूवार को भुइमाड मे संचालित होगी तहसील धौहनी 82 विधायक ने किया शुभारंभ।
अमित श्रीवास्तव कुसमी
जिले के धौहनी 82 के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने बुधवार को भुईमाड़ में रिबन काटकर उप तहसील का शुभारंभ किया।
बता दें कि सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं गुरूवार को उप तहसील संचालित होगी और नायब तहसीलदार के रूप में यहां पर सोने सिंह धुर्वे सेवाएं देंगे। इस उप तहसील मे ग्राम पंचायत रूंदा, मझिगवां, सोनगढ़,भुईमाड़,केशलार,करैल,गैवटा,अमरोला ऐ 8 ग्राम पंचायत के सभी गांव शामिल किये गए हैं। इस दौरान स्वमित्व व मुख्यमंत्री आवासीय योजना एवं जाति प्रणाम पत्र वितरण किये गयें।
सभी मंचासीन लोगों का स्वागत किया गया। एसडीएम कुशमी ने कहा कि संबोधन में कहा कि अब भुईमाड़ क्षेत्र के लोगों को तहसील के कार्य के लिए कुशमी नहीं जाना पडे़गा,वह सेवा भुईमाड़ मे ही मिलेगी। जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह ने कहा कि जिस काम के लिए आप लोगों को कुशमी जाना पड़ता था वो अब भुईमाड़ मे हो जाया करेगा।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह संबोधित करते हुए कहा कि उप तहसील खुल जाने के लोगों सुविधा मिलेगी। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता जाहिर की और बताया कि यह कदम स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आएगा। भुईमाड़ क्षेत्र में उप तहसील की स्थापना से प्रशासनिक सुविधाएं और न्याय की पहुँच स्थानीय जनता के लिए और भी सुगम हो जाएगी। इससे पहले, नागरिकों को अपने मामलों के निपटारे के लिए कुशमी जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी।
उप तहसील के माध्यम से लोगों को अब अपनी समस्याओं और मामलों का समाधान नजदीक ही प्राप्त होगा। विधायक टेकाम ने अपने उद्घाटन भाषण में आगे कहा कि इस उप तहसील की स्थापना उनके दीर्घकालिक प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने क्षेत्र की विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। वे सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में भी स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं और संसाधन मिलें। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
उनके अनुसार, केवल सरकारी प्रयासों से ही नहीं बल्कि जनता की भागीदारी और सहयोग से ही एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है। आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही भुईमाड़ मे उप लोक सेवा केन्द्र की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।आगे उन्होंने कहा कि भुईमाड़ क्षेत्र कालापानी नाम से जाना जाता था कैसे यहां पर कैसे विकास हो लोगों का हित कैसे हो इसकी चिंता मुझे लगातार बनी रहती थी। इस शुभारंभ से स्थानीय निवासियों में उत्साह और खुशी का माहौल है।
लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस नई प्रशासनिक इकाई के साथ, उनके विकास की गति तेज होगी और उन्हें बेहतर सेवाओं का लाभ मिलेगा। इस मौके पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कुशमी जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, एसडीएम कुशमी,तहसीलदार कुशमी,भुईमाड़ उपतहसील के नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी के साथ साथ खंड़ प्रसाशन एवं सुबरन सिंह, सहित सभी पंचायतों के सरपंच,सचिव, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस, सभी प्राचार्य एवं शिक्षक, शिक्षिका आमजन मानस उपस्थित रहे। तो वही सुरक्षा की दृष्टि से भुईमाड़ थाना प्रभारी तेजभान सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।