56 वें कोर्स (एनसीसी स्पेशल एंट्री) के लिए चयन चंडीगढ़ से छह कैडेट्स का ओटीए चेन्नई में होने वाले
चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय चंडीगढ़ के 06 कैडेटों को अक्टूबर,2024 में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी(ओटीए),चेन्नई में शुरू होने वाले 56वें कोर्स के लिए एनसीसी स्पेशल एंट्री में चुना गया है। पूरे भारत में कुल 50 रिक्तियां थीं,जिनमें से छह रिक्तियां एनसीसी ग्रुप
मुख्यालय,चंडीगढ़ के एनसीसी कैडेटों ने हासिल की हैं। चयनित कैडेटों ने सेवा चयन बोर्ड मूल्यांकन और चिकित्सा परीक्षण सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अंतिम मेरिट सूची में जगह बनाई है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
यूपी के चोरों ने भोपाल में चोरी के रुपए से खरीदे वाहन
जिसमें कैडेट राहुल राणा एआईआर, एआईआर-1 ,1 चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, डीएवी कॉलेज,सेक्टर -10,चंडीगढ़,कैडेट गुरविंदर सिंह एआईआर,एआईआर-10 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी,पोस्टग्रेजुऐट गवर्नमेंट कॉलेज,सेक्टर -11,चंडीगढ़,कैडेट अभिषेक पटियाल,एआईआर-25 ,2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी,कैडेट मनीष कुमार, एआईआर-31, 1चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन एनसीसी,डीएवी कॉलेज, सेक्टर -10,चंडीगढ़,कैडेट नितिन ठाकुर एआईआर-42,1चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन एनसीसी,डीएवी कॉलेज, सेक्टर -10,चंडीगढ़, कैडेट धर्मांशु चौधरी,एआईआर-43, 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी,जीडीएसडी कॉलेज,सेक्टर – 32, चंडीगढ़।